Shuttler Lakshya Sena in semi-final: लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में पदक से एक जीत दूर हैं, जिन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेन ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
लक्ष्य का अगला मुकाबला कठिन : राष्ट्रमंडल चैम्पियन लक्ष्य का सामना अब 2021 के विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लोह कीन यू और ओलंपिक चैम्पियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलेसन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। विक्टर दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि एक्सेल्सन के खिलाफ लक्ष्य का रिकॉर्ड काफी खराब है। लक्ष्य उनके खिलाफ आज तक 8 में से सिर्फ 1 मैच जीत सके हैं।
दूसरी ओर, भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर 25 मीटर पिस्टर स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। मनु ने प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी/वेबदुनिया)