पदक की तलाश में भारत का एकमात्र नौकायन खिलाड़ी ओलंपिक के 20 दिन पहले पहुंच जाएगा पेरिस

WD Sports Desk

गुरुवार, 20 जून 2024 (17:08 IST)
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय रोवर (नौकायन खिलाड़ी) बलराज पंवार ने कहा कि वह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए 20 दिन पहले पेरिस पहुंच जाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि इसका उन्हें फायदा मिलेगा।

पुरुष सिंगल स्कल्स रोइंग स्पर्धा में भाग लेने वाले पंवार पहले बैच के उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल होंगे जो परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए प्रतियोगिता से काफी पहले पेरिस पहुंच जाएंगे।

पंवार ने संवाददाताओं से वर्चुअल बात करते हुए कहा,‘‘हम 20 दिन पहले वहां पहुंच जाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हमें यह अजीब नहीं लगेगा। इससे हमें परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी।’’

भारतीय डबल्स स्कल्स रोवर सलमान खान प्रशिक्षण साथी के रूप में उनके साथ पेरिस जाएंगे।पंवार ने कहा,‘पुरुष सिंगल स्कल्स में आप पानी में अकेले होते हैं और इसके लिए काफी मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण की जरूरत होती है। मेरे साथ सलमान रहेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ओलंपिक से पहले पूरी तरह तैयार रहूंगा।’’

हरियाणा के रहने वाले पंवार ने पिछले महीने दक्षिण कोरिया के चुंगजू में एशिया ओशियना रोइंग ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में पुरुषों के सिंगल स्कल्स (M1X) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी