मनिका के दोहरे प्रहार से महिला टीम रोमानिया को हराकर पहुंची क्वार्टर फाइनल में

WD Sports Desk

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (16:46 IST)
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत रोमानिया पर जीत के साथ की है।साउथ पेरिस एरिना में आज खेले गए रोमांचक राउंड ऑफ-16 मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने महिला राउंड ऑफ 16 टेबल टेनिस मुकाबले के पहले मैच में एडिना डायकोनू और एलिजाबेटा समारा को 11-9, 12-10, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत दिलाई।इसके बाद मनिका बत्रा ने रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की और भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

Women's Team Round of 16 #TableTennis

The Indian team consisting of Manika Batra, Sreeja Akula, and Archana Kamath defeats Romania 3-2 to advance to the Quarter-Finals.

Take a look at the results:

Sreeja/Archana defeated Adina Diaconu/Elizabeta Samara 11-9, 12-10,… pic.twitter.com/T7TsPOA957

— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2024
इस दौरान तीसरे गेम में श्रीजा अकुला को रोमानिया की एलिजाबेटा समारा के खिलाफ पांच गेम में हार का सामना करना पड़ा। यूरोपीय चैंपियन समारा की 8-11, 11-4, 7-11, 11-6, 11-8 की जीत ने रोमानिया को मुकाबले में बने रहने में मदद की। इसके बाद भारत की बढ़त को 2-1 रह गई।

चौथे गेम में रोमानिया की बर्नडेट स्जोक्स ने अर्चना कामथ के खिलाफ 11-5, 8-11, 11-7, 11-9 से जीत दर्ज की। लगातार दूसरी जीत से रोमानियाई टीम ने भारत के खिलाफ स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद मनिका बत्रा ने पांचवें गेम में रोमानिया की एडिना डायकोनू पर 11-5, 11-9, 11-9 से जीत हासिल कर। भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला मुकाबला अमेरिका या जर्मनी से होगा।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी