Paris Olympics में पांचवे दिन लक्ष्य सेन और श्रीजा अकुला ने बटोरी सुर्खियां

WD Sports Desk

बुधवार, 31 जुलाई 2024 (13:49 IST)
पीवी सिंधू को सीधे सेटों में मिली जीत

पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। महिला युगल को छोड़ दें तो लगभग सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है। दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी पीवी सिंधू भी तीसरी बार पदक लाने की ओर बढ़ रही है।वहीं लक्ष्य सेन ने भी कमाल की वापसी करके अपने कड़े प्रतिद्वंदी इंडोनेशिया के क्रिस्टी को नॉक आउट मैच में हरा दिया।

07:06 PM, 31st Jul
ओलंपिक में पुरुष घुड़सवारी ड्रेसेज स्पर्धा से बाहर हुए अनुष

भारतीय घुड़सवार अनुष अग्रवाल पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में घुड़सवारी ड्रेसेज ग्रुप चरण स्पर्धा में नौंवे स्थान पर रहे एवं प्रतियोगिता से बाहर हो गए है।

भारतीय घुड़सवार अनुश अग्रवाल ने बुधवार को शैटॉ उे वर्सेल्स में ग्रुप चरण स्पर्धा में नौंवें स्थान पर रहे। उन्होंने 66.444 अंक बनाये। अनुष ने अपने घोड़े सर कारमेलो ओल्ड के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।

अनुष ओलंपिक में ड्रेसेज में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार है एवं पेरिस 2024 में भारत के अकेले घुड़सवार हैं। उन्होंने आज ओलंपिक में ड्रेसेज व्यक्तिगत क्वालीफायर के ग्रुप ई में पर्दापण किया।

24 वर्षीय अनुष ने एशियाई खेलों में ड्रेसेज में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था जबकि टीम स्पर्धा में भारत को खिताब जीतने में मदद की थी।

05:36 PM, 31st Jul
दीपिका ने रिकर्व 1/16 एलिमिनेशन राउंड के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में महिला व्यक्तिगत रिकर्व 1/32 एलिमिनेशन में जीत दर्ज कर अगले दौर के लिये क्वालीफाई किया।

दीपिका कुमारी ने आज एस्टोनियाई रीना परनाट को शूट-ऑफ में 6-5 से हराया और स्पर्धा के 1/16 एलिमिनेशन राउंड के लिए क्वालीफाई किया।अनुभवी तीरंदाज दीपिका विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीत चुकी हैं जबकि विश्वकप में व्यक्तिगत स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीते है।

04:36 PM, 31st Jul
मुक्केबाजी : लवलीना क्वार्टर फाइनल में

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) ने नॉर्वे की सुन्निवा होफ्स्टाड को 5 . 0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

लवलीना ने तोक्यो में 69 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था।अब उनका सामना चार अगस्त को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लि कियान से होगा।कियान ने तोक्यो ओलंपिक में 75 किलो वर्ग में रजत पदक जीता था।

03:55 PM, 31st Jul
श्रीजा ओलंपिक टेटे स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में


 भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जियान झेंग पर 4-2 से जीत दर्ज करते हुए पेरिस ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

श्रीजा अकुला ने 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में झेंग पर 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अकुला, मनिका बत्रा के बाद ओलंपिक में अंतिम-16 दौर में पहुंचने वाली दूसरी महिला टेबल टेनिस एकल खिलाड़ी बन गई हैं।अकुला से पहले मनिका बत्रा ने मंगलवार को फ्रांस की पृथिका पावड़े को 4-0 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की थी।

03:14 PM, 31st Jul
स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के 50 थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गये है।आज हुए पुरुषों के 50 मीटर 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन राउंड में कुसाल ने अपने पर्दापण ओलंपिक में 590-38x के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर तोमर 589-33x के साथ 11वें स्थान रहे। क्वालिफिकेशन राउंड स्पर्धा के शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल में जगह बनाई। ये निशानेबाज फाइनल राउंड में गुरुवार अपराह्न एक बजे स्पर्धा करेंगे।

स्पर्धा में भारत के स्वप्निल कुसाले और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भाग लिया था।इस दौरान चीन के लियू युकुन ने 594-38x स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया।

03:11 PM, 31st Jul
बलराज पंवार रोइंग मुकाबले में फाइनल डी में पहुंचे


भारतीय रोवर बलराज पंवार ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल सी/डी में 7:04.97 का समय लेकर छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल डी में पहुंच गये।आज यहां हुये मुकाबले में भारत के एकमात्र रोवर पंवार शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर फाइनल डी में प्रवेश किया। अब 25 वर्षीय सेना के जवान पंवार शनिवार को दोपहर दो बजे पदक के लिए स्पर्धा करेंगे।

03:06 PM, 31st Jul
तीसरे सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी को हराकर लक्ष्य सेन पहुंचे प्री क्वार्टर फाइनल में

तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के क्रिस्टी को हराकर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में ना केवल जीत पाई है बल्कि गजब की वापसी भी की। शुरु के सेट में पीछे चल रहे लक्ष्य सेन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला सेट जीतने के बाद दूसरा सेट जीतकर एक बड़े खिलाड़ी को ओलंपिक से बाहर कर दिया।

लक्ष्य ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो मैचों में दो जीत के साथ, सेन पुरुष एकल ग्रुप एल में भी शीर्ष स्थान पर रहे। राउंड ऑफ 16 में उनका सामना एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता, हमवतन एचएस प्रणॉय से हो सकता है।

01:54 PM, 31st Jul
सिंधु, कुबा को हराकर बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला एकल ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

आज यहां ला चैपल एरिना में खेले गये मुकाबले में सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ पहला गेम शुरू करने के लिए लगातार आठ अंक हासिल किए। सिंधु ने पहले गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5 से हराया। एस्टोनियाई शटलर ने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह सिंधु आक्रामक खेल का मुकाबला नहीं कर सकीं। सिंधु ने दूसरे गेम में कुबा पर 21-10 से जीत दर्ज की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मैच कुबा को हराया।

प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिंधु ने राउंड मुकाबलों में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को हराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी