कांस्य पदक के मुकाबले को राज्य स्तरीय मैच की तरह लिया: अमन सहरावत

WD Sports Desk

बुधवार, 14 अगस्त 2024 (11:17 IST)
Aman Sehrawat Paris Olympics : भारतीय पहलवान अमन सहरावत जब पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मुकाबले के लिए मैट पर उतरे तो उन्होंने खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनने दिया और इसे एक राज्य स्तरीय मैच की तरह लिया।
 
पेरिस ओलंपिक में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत पदक विजेता इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही अपनी मजबूत मानसिकता की एक झलक दिखाई।
 
अमन ने पेरिस से लौटने के बाद पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘पहले मैंने सोचा, मैं सेमीफाइनल में हूं और मैंने छह अंक गंवा दिए हैं। फिर मुझे लगा कि मैंने ओलंपिक मुकाबले में छह अंक गंवाए हैं, अब मुझे क्या करना चाहिए? मैंने खुद से कहा कि यह ओलंपिक मुकाबला नहीं है और मैं अब भी राज्य स्तर पर खेल रहा हूं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने इसे ओलंपिक कांस्य पदक मुकाबले की तरह नहीं लिया। मैंने खुद पर दबाव बनाने से बचने के लिए सोचा कि मैं किसी राज्य स्तरीय मैच में खेल रहा हूं।’’
 
अमन (57 किग्रा) से पूछा गया कि वह अपने मुकाबलों से पहले वजन कैसे कम करने में कामयाब रहे, उन्होंने कहा,‘‘यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था, हमने पहले से ही वजन कम करने की योजना बनाई थी और लगभग 3.5 किलोग्राम वजन बढ़ गया था। इसलिए मैंने रात भर वजन कम किया और फिर वजन कराने के लिए गया।’’
 
अमन का वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम कम था। महिला पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
 
ओलंपिक पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बनने पर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, अमन ने कहा,‘‘बहुत अच्छा लग रहा है। अब मेरा लक्ष्य अगले ओलंपिक खेलों में पदक का रंग बदलना है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा। मैं स्वर्ण पदक जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।’’
 
अमन ने अपने करियर को संवारने में योगदान देने के लिए तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता रवि दहिया का भी आभार व्यक्त किया।
 
उन्होंने कहा,‘‘रवि दहिया ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम अभ्यास के दौरान उनके नक्शे कदम पर चलते और उनसे प्रेरणा लेते। मेरी यह यात्रा और मुश्किल होती लेकिन मेरे भाई सागर में मेरी अच्छी तरह से देखभाल की और मुझे माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी।’’  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी