केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वे किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। पानी की तेज बौछार और आंसू गैस के गोलों से उठता धुआं भी प्रदर्शनकारी किसानों का मनोबल नहीं तोड़ पाया। कई अन्य संगठनों ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया है।
सिंघु बॉर्डर पर केन्द्र सरकार के कृषि बिल के खिलाप हाथों में पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी किसान।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पानीपत में प्रदर्शन कर रहे किसानों से जाकर मुलाकात की।
वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने भी राजधानी में दिल्ली किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया।