जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कई ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भारी बर्फबारी हुई जिससे बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ और इसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया। तस्वीरें शिमला और गुलमर्ग की...
उत्तराखंड में ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली भारी बर्फबारी हुई जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई।
अधिकारियों के अनुसार बर्फबारी केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली और हरसिल सहित ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में रविवार रात से ही शुरू हो गई थी तथा सोमवार सुबह तक जारी रही। इससे ये इलाके बर्फ से ढक गए।
अधिकारियों ने कहा कि घाटी और देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाला वैकल्पिक संपर्क मुगल रोड तीसरे दिन भी बंद रहा क्योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि जम्मू और अन्य हिस्सों के मैदानी इलाकों में रविवार दोपहर से बारिश हुई।