श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार की शुरुआत घने कोहरे और हांड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ हुई। श्रीनगर में सुबह के समय दृश्यता केवल 20 मीटर रही और न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
कोहरे की वजह से घाटी में यातायात भी प्रभावित रहा और ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर रहे।
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारु रूप से चलता रहा लेकिन वाहन काफी धीमी गति से चलते दिखाई दिए।
कोहरे की वजह से न केवल सड़क यातायात बल्कि हवाई यातायात पर भी असर पड़ा।