गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए गार्डनिंग के शौकीन फूलों के पौधे नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसी विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं, जिनके लिए बहुत कम मात्र में पानी की जरूरत होती है।
ऐसे पौधों की जानकारी दे रहे हैं, जो कम पानी में पनपते हैं। अतः ऐसे पौधों को लगाकर वाटिका व गमलों की रौनक बरकरार रख सकते हैं। यूफोर्बिया, सकुलेंट, कैक्टस, बोगनविलिया, लन्टाना, अपनसियाई प्रजाति के पौधों को पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है।
अपनसियाई परिवार के पौधों में काटने पर दूध जैसा श्वेत तरल पदार्थ निकलता है। अत्यंत चिकने व गाढ़े तरल पदार्थ के कारण पौधे को पानी की आवश्यकता बहुत कम पड़ती है।
अडेनियम, पैचीपोडियम के पौधे गमलों में अत्यंत आकर्षक लगते हैं। इन्हें छत अथवा बरामदा में रोपें। अधिक गर्मी होने पर हल्का-सा पानी दें।