त्रिपुरा में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया 42वां कोकबोरोक दिवस
अगरतला। त्रिपुरा में मंगलवार को कई श्रृंखलाबद्ध और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 42वां कोकबोरोक दिवस बनाया गया। कोकबोरोक दिवस दरअसल कोकबोरोक भाषा को आधिकारिक तौर पर मान्यता मिलने के अवसर पर मनाया जाता है। यह जनजातियों की एक भाषा है।