मुम्बई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'इंडियन आइडल' इस वीकेंड को अपने फैंस के लिए और खास बनाने जा रहा है, जहां मंच पर टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियां हर्ष-भारती, रोहन-नेहा और श्वेता-आदित्य एक साथ नजर आएंगे।
इस मौके पर भारती, जजों के साथ कुछ मस्ती भरे पल गुजारेंगी और वेलेंटाइन डे से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी बताएंगी।
रोहन और आदित्य ने भी अपने-अपने जीवन साथियों के साथ अपने पहले वेलेंटाइन्स प्लान के बारे में बताया।
इतना ही नहीं, इस दौरान सिंगिंग स्टार हिमेश ने भी अपनी पत्नी सोनिया के लिए भी कुछ मधुर गाने गाए।