सबसे प्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक बागी-2 की मुख्य जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी देश की राजधानी पहुंचे और दोनों ने राजधानी के बागियों से खास मुलाक़ात कर अपनी फिल्म का प्रचार किया।
टाइगर और दिशा राजधानी में भी एक अनोखी एंट्री करना चाहते थे और इसलिए मुंबई की तरह यहां भी दोनों ने हेलिकॉप्टर से दमदार एंट्री लेकर हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया।
रिबेल और बागी के संकेत के रूप में दोनों ने अपने हाथ में एक बांदाना बांधा हुआ था।
कॉलेज के छात्रों ने कलाकारों की आवभगत में उनके लिए परफॉर्म किया और एक प्रशंसक ने दिशा के लिए रैप भी लिखा जिसे सुन कर दिशा काफ़ी प्रभावित हो गई।
बागी-2, 2016 में आई सुपरहिट फिल्म बागी का सीक्वल है। वहीं, जब से फ़िल्म की घोषणा हुई है तब से फ़िल्म सुर्खियां बटोर रही हैं।
साजिद नाडियाडवाला की इस फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएगी।
हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के दोनों गानों में टाइगर और दिशा की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित बागी-2 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।