सेना दिवस के अवसर पर, रियल और रील उरी टीम ने वार्षिक सेना दिवस परेड के लिए दिल्ली में मुलाकात की थी।
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, निर्देशक आदित्य धर, विक्की कौशल और यामी गौतम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल से मुलाकात की, जिनका किरदार फिल्म में परेश रावल ने निभाया है।
उरी की टीम अजीत डोवल से मुलाकात करना चाहती थी जिन्होंने ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बैठक को चिह्नित करने के लिए सेना दिवस सबसे अच्छा अवसर था।
दर्शकों के बीच उरी का जोश हाई है और दिन प्रतिदिन बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म का ट्रेंड देखने मिल रहा है। साल की पहली कंटेंट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 2019 की पहली हिट फ़िल्म में से एक बन कर दर्शकों का दिल जीत रही है।