मुंबई। भारत में स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रसिद्ध एसआरएल डायग्नोस्टिक ने अपने ब्रांड 'एसआरएल केयर' के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक नए प्लेटफार्म के शुरूआत की घोषणा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और कंपनी के सीईओ अरिंदम हल्दर ने की।
हल्दर ने कहा कि सुश्री शेट्टी एसआरएल डायग्नोस्टिक्स की ब्रांड एंबेसडर होंगी।
ब्रांड एंबेसडर घोषित करने के कार्यक्रम के दौरान शिल्पा शेट्टी को 'क्लब एसआरएल' जीवन भर के लिए सदस्यता दी गई।
हल्दर ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश में कैंसर, दिल की बीमारियों और अस्थमा के मरीजों की मौत के 60 प्रतिशत मामलों का कारण इलाज में देरी होती है।
हल्दर ने कहा कंपनी एसआरएल केयर के तहत वृहद रूप से पूरे शरीर के परीक्षण के पैकेज की व्यापक रेंज पेश करेगी।