बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म का नया गाना 'सुन सजनी' रिलीज किया गया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी ने अपने लेटेस्ट ट्रैक 'सुन सजनी' के साथ एक बार फिर अपना जादू बिखेरा है।
टीजर से गाने की झलक पाकर फैन्स पहले ही सुपर-एक्साइटेड हो गए थे। 'सत्यप्रेम की कथा' प्योर रोमाटिंक फिल्म है जिसकी खुमारी हर तरफ छाई हुई है।
इस गाने में कार्तिक आर्यन को पहली बार गुजराती अवतार में डांस फ्लोर पर धूम मचाते देखा जा सकता हैं।
कार्तिक के साथ कियारा भी गरबा करते हुए दिखाई दे रही हैं और गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को कोई भी मिस नहीं कर सकता है।