बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर हो गया है। फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर प्यार और जुनून से भरा है।
फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। वहीं रितेश देशमुख विलेन बने हैं। मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं।
फिल्म के डायलॉग और पंच दमदार हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन सीन्स से होती है।
ट्रेलर में रितेश की एंट्री पर एक विलेन का सॉन्ग 'तेरी गलियां' का म्यूजिक सुनने को मिलता है। सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी में यू-टर्न रितेश की एंट्री से आता है।
इस फिल्म में तारा सिंपल अटायर और एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। तारा फिल्म में गूंगी लड़की का किरदार निभा रही हैं।