मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड एक और मजेदार दावेदार शिरकत फरमाने जा रहा है! इस शो की शोभा बढ़ाते हुए गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ होंगे।
गोविंदा उर्फ ची ची और उनका परिवार होस्ट कपिल शर्मा और उनकी क्रेज़ी फैमिली के साथ मंच पर नजर आएंगे, जो एक धमाकेदार एपिसोड होगा।
शो की शुरुआत सुपर स्टार की शानदार परफॉर्मेंस के साथ होगी, जिसके बाद वो अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर के कुछ यादगार किस्से शेयर करेंगे।