सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस शुक्रवार सितारों से सजी एक ग्लैमरस शाम होगी, क्योंकि इस शानदार शुक्रवार के गेस्ट होंगे टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन और राजकुमार राव।
आने वाले शुक्रवार को मनोरंजन से सराबोर एक शाम में कृति सेनन और राजकुमार राव होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते नजर आएंगे और हॉट सीट की रौनक बनाएंगे।
इस दौरान सेट पर कई अनमोल पल देखने को मिलेंगे। कृति सेनन अपने घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन को प्रपोज़ करती नजर आएंगी, जिसके बाद एक दिलकश बॉलरूम डांसिंग मोमेंट आएगा। मस्ती सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती।
इस शो में राजकुमार राव भी शाहरुख खान और सनी देओल जैसे कलाकारों की नकल उतारते नजर आएंगे।
इसमें थोड़ा और मनोरंजन का तड़का लगाते हुए राजकुमार राव अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म दीवार का सीन करने को कहेंगे।