लखनऊ। सोनी सब टीवी चैनल पर तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज शुक्रवार को नवाब नगरी लखनऊ में थे।
दशकों तक कामिक्स बुक के जरिए बच्चों का मनोरंजन करने वाले तेनाली रामा इन दिनों छोटे पर्दे पर 'बड़ों' की भी पहली पसंद बनने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।
तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा और पत्नी शारदा के रोल में निया शर्मा