नई दिल्ली। मल्लिका शेरावत जल्द ही एक हॉरर वेब सीरीज 'बू-सबकी फटेगी' में नजर आने वाली है। इस सीरीज में अभिनेता तुषार कपूर भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। दोनों ने ही एएलटी बालाजी की इस सीरिज को साइन किया है।
मल्लिका शेरावत - तुषार कपूर
तुषार कपूर
मल्लिका शेरावत
संजय मिश्रा
किकु शारदा
फरहाद सामजी और परितोष पेंटर