मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के नए 2021 मॉडल को लांच कर दिया है। इसे खासतौर नए फीचर्स के साथ लांच किया गया है, जो नई जनरेशन को लेकर लांच की गई है।
Celerio 2021 को 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरुम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। गाड़ी की कीमत 6.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी का दावा है कि यह फ्यूल एफिशिएंट कार 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
नई पीढ़ी को लुभाने के लिए कार में कई फीचर्स एड किए गए हैं। नए 7-इंच टचस्क्रीन कंसोल, स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश बटन, ऑटो इंजन स्टार्ट / स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई खास फीचर्स नई सेलेरियो में दिए गए हैं।
नई celerio के एक्सीटियर में भी बदलाव किया गया है। सेलेरियो 2021 में क्रोम बार के साथ एक नया ग्रिल मिलता है, जिसकी लंबाई नए स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, LED हेडलाइट्स, एक नया बम्पर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च तक फैली हुई है।