नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में पनडुब्बी रोधी प्रणाली से लैस आईएनएस कवरत्ती (INS Kavaratti) को नौसेना के बेड़े में शामिल किया। यह समुद्र में भारत की ताकत बढाएगा।
आईएनएस कवरत्ती में अत्याधुनिक हथियार प्रणाली है और ऐसे सेंसर लगे हैं जो पनडुब्बियों का पता लगाने और उनका पीछा करने में सक्षम हैं।
आईएनएस कवरत्ती बारूदी सुरंग रोधी प्रणाली से लैस स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत है। इसमें इस्तेमाल किया गया 90 प्रतिशत सामान भी देश में ही बना है।