पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि नए साल पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में जबरदस्त शीतलहर की आशंका है।
कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम हिमपात हुआ और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए, क्योंकि उन्हें नए साल पर कारोबार के तेज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा कि तापमान नववर्ष की पूर्व संध्या पर और भी गिर सकता है।
अधिकारियों के अनुसार स्की-रिसोर्ट गुलमर्ग में 7 इंच ताजा बर्फबारी हुई जबकि पहलगाम एवं सोनमार्ग में 3 से 4 इंच हिमपात हुआ।
अधिकारियों के अनुसार नए साल से पहले हुए हिमपात की वजह से अनेक घरेलू पर्यटक और स्थानीय लोग गुलमर्ग और पहलगाम पहुंच रहे हैं।