नई दिल्ली। नीति आयोग में निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है।
नीति आयोग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि आयोग में कार्यरत इस अधिकारी के मंगलवार सुबह 9 बजे कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली।
आयोग की इमारत को सील कर दिया गया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आयोग की इमारत सील कर दी गई है और प्रोटोकॉल के तहत सैनेटाइजेशन का काम जारी है। फिलहाल दो दिन के लिए दफ्तर बंद रहेगा।