नई दिल्ली। देशभर में अब तक कोरोना के पांच करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन औसतन दस लाख से अधिक टेस्ट करने का आंकड़ा पार कर लिया गया है तथा इस समय तक 33 लाख लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में अब तक कोरोना के पांच करोड़ से अधिक टेस्ट कर लिए गए हैं और विश्व में केवल एक ही देश है जिसने हमसे अधिक टेस्ट कर लिए हैं।
राजेश भूषण ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के सर्वाधिक 73,642 मरीज ठीक हुए हैं जो काफी राहत भरी बात है और देश में कोरोना से होने वाली मौतों में भी काफी कमी आ रही है।
भूषण ने कहा कि अगर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए तो इसमें भी काफी अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है और 24 अगस्त को जहां यह आंकड़ा 26 हजार प्रति दस लाख था वहीं आज यह बढ़कर 36 हजार से अधिक हो गया है।