लॉकडाउन में एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने वाली सड़कों पर इन दिनों लोगों (प्रवासी मजदूरों) का रेला लगा हुआ है।
प्रवासी मजदूरों के घर वापसी की अंतहीन लंबी लंबी कतारें सड़कों पर नजर आ रही हैं।
सिर पर बोरी, हाथों में पोटली और साथ में छोटे-छोटे बच्चों को लिए प्रवासी मजदूर सड़क पर बस चले ही जा रहे हैं।
तपती धूप में मजदूर बस चले ही जा रहे हैं।
अब जब लॉकडाउन के तीसरे चरण के खत्म होने का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है तब भी सड़कों पर मजदूरों की घर वापसी जारी है।