नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी पहली नवीनीकृत ट्रेन को यमुना बैंक डिपो में पहली बार पटरी पर उतारा, जो दिल्ली मेट्रो के प्रथम चरण के तहत 14 साल पहले सेवा में शामिल की गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कवायद 2002 से 2007 के बीच दिल्ली मेट्रो द्वारा खरीदी गई सभी 70 ट्रेनों को अद्यतन करने के लिए इसके द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान का हिस्सा है।
प्रथम 10 ट्रेनों को मरम्मत कर नया रूप देने की योजना अगले साल सितंबर तक पूरा करने की योजना है।
नवीनीकृत ट्रेन अब LED डिसप्ले, फायर अलार्म प्रणाली, CCTV कैमरे, आपातकालीन बटन, मोबाइल फोन व लैपटॉप के लिए USB केबल के जरिए चार्जिंग सॉकेट से लैस है।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक, कॉरपोरेशन कम्युनिकेशंस, अनुज दयाल ने संवाददाताओं से कहा कि हमने आज पहली नवीनीकृत ट्रेन का अनावरण किया, जिसे 2007 में सेवा में शामिल किया गया था।