दीपावली के नजदीक आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। घर सजाने के लिए सजावटी सामान की दुकानें बाजार की रौनक बढ़ा रही हैं।
झालर, रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूल, लैप, रंगोली के आइटम समेत तमाम सामानों की दुकानें सज गई हैं।
हर बार दीपावली पर चीनी सामान की भरमार रहती है, लेकिन इस बार स्वदेशी सामान नजर आ रहा है।
दिवाली कारोबारियों के लिहाज से खास होती है।