अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में 2 महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
नागर विमानन अधिकारियों की सख्त नियमन अनुशंसा के तहत पहले विमान ने दिल्ली हवाई अड्डे से पुणे के लिए सुबह 4.45 बजे उड़ान भरी जबकि मुंबई हवाई अड्डे से पहली उड़ान 6.45 बजे पटना के लिए भरी गई।
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य जहां देश के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डे हैं, वे अपने राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण मामले बढ़ने का हवाला देकर हवाई अड्डों से घरेलू विमान सेवा शुरू करने के लिए इच्छुक नहीं हैं।
सरकार ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कुछ खास नियमों एवं दिशा-निर्देशों के तहत 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।
इनमें टिकट की कीमतों को सीमित करना, यात्रियों द्वारा मास्क पहनना, विमान के भीतर खाना नहीं दिए जाने और आरोग्य सेतु ऐप या स्वघोषणा वाले फॉर्म के जरिए यात्रियों द्वारा चिकित्सीय स्थिति के विवरण उपलब्ध कराना जैसे नियम शामिल थे।