मुंबई के लोअर परेल इलाके में रघुवंशी मिल कंपाउंड की एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिल परिसर के अंदर पी-2 नामक इस इमारत के भूतल पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी।
आग की लपटें बाद में ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गईं। पहले इसे 'लेवल-2' आग बताया गया था। बाद में, उसे लेवल-3 (आग लगने की बड़ी घटना) कर दिया गया।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों का उपयोग किया गया।