वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासिक एवं पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में शनिवार को यहां फ्लैग मार्च निकाला गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रति जन जागरूकता का संदेश देने के लिए शहर के प्रमुख इलाके मैदागिन, गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क होते हुए लहुराबीर चौराहे तक फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च में पुलिस का घुड़सवार दस्ता, फैंटम दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित आरएएफ एवं स्थानीय पुलिस के जवानों ने मार्च में भाग लिया।
मार्च के दौरान अधिकारियों ने शहरवासियों को हर प्रकार की सुरक्षा एवं मदद का भरोसा दिलाया।