त्रिपुरा में बाढ़, एमआई-17 हेलिकॉप्टरों से राहत और बचाव कार्य
भारतीय वायु सेना के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने 15 जून 2018 को त्रिपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर कैलाशहर में राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लिया।
हेलिकॉप्टरों का संचालन राधानगर हेलीपैड से किया गया, जो कैलाशहर से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच 4.1 टन खाद्य पदार्थ व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।