गांधीनगर। गुजरात में जारी भारी वर्षा के बीच पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है और इस दौरान नदियां और जलाशय उफान पर आ गए हैं जबकि वर्षाजनित दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई हैं। (सभी चित्र: हरीश चौकसी)
पिछले 24 घंटे में ही कुल वार्षिक औसत वर्षा का 11.40 प्रतिशत बारिश हुई है। राज्य के बरावा में एक ही दिन में गिरा 15 इंच पानी।
पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 33 जिलों के सभी 251 तालुका में बरसात हुई है जिसमें से सर्वाधिक 380 मिमी बोटाद जिले के बरवाला में था।
वर्षा के कारण नदियां और बांधों से जुड़े जलाशय उफान पर हैं।
निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। वर्षा ने सामान्य जनजीवन पर भी असर डाला है।
काली 2, आजवा, मोतीसर, धोली ध्वजा आदि डैम के जलाशय छलक गए हैं। ढाढर, कराड आदि नदियां उफान पर हैं।