ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर से भारत की सबसे लंबी यात्री रोपवे सेवा का औपचारिक उद्घाटन असम के गुवाहाटी शहर में सोमवार को हुआ।
1.82 किलोमीटर की बाय-केबल रोपवे गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ती है।
रोपवे के जरिए कचहरी घाट (गुवाहाटी) से डोल गोविंदा मंदिर (उत्तरी गुवाहाटी) तक 8 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।