मुंबई में 'लाइफ लाइन' बनी लोकल ट्रेनों के 150 सालों के लंबे सफर के उपरांत मुंबईकरों को 25 दिसंबर 2017 को वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेनों की सौगात मिल गई।
बोरीवली और चर्चगेट के बीच चलने वाली इन एसी लोकल ट्रेनों को यात्रियों ने क्रिसमस और नववर्ष का तोहफा माना और खुशियों का इजहार किया।
पश्चिम रेलवे ने रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत की है।