श्रीनगर। डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ी की तलहटी में आबाद ट्यूलिप गार्डन में इस बार कई वैरायटी के लगभग 13 लाख ट्यूलिप खिले हैं। कोरोना से जंग के लिए देश में 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के कारण यह गार्डन भी लोगों के लिए बंद है।
मनमोहक ट्यूलिप गार्डन
श्रीनगर स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन एशिया के सबसे बड़े और खूबसूरत बागों में शुमार है