पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 14,600 उत्तर भारतीय प्रवासी श्रमिक 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों' में सवार होकर गए हैं।
पुलिस उपायुक्त सुनील फुलारी ने कहा कि सभी प्रवासियों की पूरी तरह से मेडिकल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी गई थी।
लगभग 14,600 उत्तर भारतीय प्रवासियों को श्रमिक स्पेशन ट्रेनों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम को बिहार के कटिहार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए एक-एक ट्रेन रवाना हुई, जबकि अन्य राजस्थान के लिए रवाना हुई।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद गायकवाड ने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को बसों से रेलवे स्टेशन लाया गया और उन्हें खाने के साथ पानी और बिस्कुट उपलब्ध कराए गए।