कोलकाता। लॉकडाउन के कारण फंसे 1,361 प्रवासी श्रमिकों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों का पहला जत्था 24 डिब्बे वाली ईस्टर्न रेलवे की विशेष ट्रेन से अजमेर से सुरक्षित कोलकाता पहुंच गया है।
ट्रेन हावड़ा स्टेशन से उत्तर में नौ किलोमीटर दूर दनकुनी स्टेशन पर रूकी, जहां इसमें से उतरने वाले लोगों का स्वागत शीतल जल छिड़काव और फूल बरसाकर किया गया।
ट्रेन से लौटे श्रमिकों को जब खाने के पैकेट और पानी की बोतल दी गईं तब इनमें से कुछ लोग भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आ गए।
इन लोगों के सामनों की भी स्क्रीनिंग कर उसे सैनिटाइज किया गया। इनमें से प्रत्येक को एक फाइल दी गई जिसमें इस बात का विस्तृत निर्देश दिया गया है कि घरों में क्वारंटीन के दौरान क्या करना है और क्या नहीं।
यह विशेष ट्रेन अजमेर से चली थी और आज पूर्वाह्न करीब 10 बजे कोलकाता पहुंची।