नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोविड-19 सबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के कारण लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और कुछ निकटवर्ती बाजारों को 5 जुलाई तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आदेश में कहा गया कि लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों/निर्देशों का उल्लंघन किया गया है जिसके कारण तेजी से कोरोनावायरस फैलने का खतरा है।
लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार का बाजार कल्याण संघ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने में नाकाम रहा।
इसमें कहा गया है कि जनता के व्यापक हित में वायरस को फैलने से रोकने के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
जो बाजार 5 जुलाई तक बंद रहेंगे, उनमें विकास मार्ग से लेकर किसान कुंज में लवली पब्लिक स्कूल तक लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार तथा मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर जैसे आस-पास के बाजार शामिल हैं।