प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया (जहां दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थित है) से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट के बीच उड़ान भरकर देश की पहली सी-प्लेन सेवा की विधिवत शुरुआत की।
मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि और मनोहारी एकता परेड का निरीक्षण करने के बाद यहां तालाब संख्या 3 स्थित वाटर एयरोड्रोम से उड़ान भरकर इस सेवा की शुरुआत की।
इस सेवा के लिए निजी उड्डयन सेवा प्रदाता कम्पनी स्पाइस जेट 19 सीटों वाले एक विमान का इस्तेमाल कर रही है जिसमें शुरुआत में 12 सीटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। किराया एक तरफ से प्रति व्यक्ति 1500 रुपए होगा।