कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते दुनिया में करोड़ों लोग घरों में रह रहे हैं। इससे भले ही आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन प्रकृति मुस्कुरा रही है।
लोग स्वच्छ नीला आसमान, दुर्लभ पशु-पक्षी और शुद्ध हवा का अहसास कर रहे हैं।
सड़कों से गाड़ियां गायब हैं। कारखाने भी बंद हैं। इससे हवा स्वच्छ हो गई है।
कोरोना के इस महासंकट के बीच प्रकृति अपने पुरातन रूप में आती दिख रही है।