नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बुजुर्गों को टीके की पहली खुराक के साथ कोरोनावायरस कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ।
दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई है।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क टीके दिए जाएंगे, जबकि निजी अस्पतालों में एक खुराक के लिए 250 रुपए देने पड़ेंगे।