मुंबई। कोरोना वायरस के असर से पोल्ट्री उद्योग चरमराने लगा है। कोरोना का डर लोगों में ऐसा फैला है कि वे चिकन से दूरी बना रहे हैं।
चिकन की बिक्री में 80 प्रतिशत तक की कमी आने से कुछ दिन पहले तक 200-250 रुपए किलो बिकने वाला चिकन कई जगहों पर अब सौ रुपये से भी कम दाम पर बिक रहा है।
हालांकि इस बारे में पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि कोरोना का चिकन से अभी तक कोई कनेक्शन नहीं मिला है।