नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया।
शंख बजाकर गुजराती कलाकारों ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले हिन्दी में ट्वीट किया था।
ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें चरखे के बारे में जानकारी दी।
ट्रंप के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' मेगा इवेंट का आयोजन किया गया