वेस्टर्न रेलवे ने महिलाओं के लिए एक नई लोकल ट्रेन चलाई है, जिसे 'उत्तम' नाम दिया गया है। यह लोकल ट्रेन चर्चगेट से विरार के बीच चलेगी।
उत्तम ट्रेन में जंजीर की जगह आपातकालीन इलेक्ट्रिक अलार्म बटन लगाया गया है, जिसे दबाते ही लोकल के मोटरमैन के पास सूचना पहुंच जाएगी।
यह पहली लोकल है जिसके सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।