इंद्रकीलाद्री पर्वत पर बने और कृष्णा नदी के तट पर स्थित कनक दुर्गा मां का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है।
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित कनक दुर्गा मां की प्रतिमा 'स्वयंभू' है।
यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है तथा इस मंदिर में हर दिन हजारों तीर्थयात्री आते हैं। इस मंदिर का सात शिवलीला और शक्ति महिमाओं में विशेष स्थान है।
विजयवाड़ा स्थित 'इंद्रकीलाद्री' नामक इस पर्वत पर निवास करने वाली माता कनक दुर्गेश्वरी का मंदिर आंध्रप्रदेश के मुख्य मंदिरों में एक है।