राजस्थान में कभी मुनीम रहे भजनलाल शर्मा अब प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। शर्मा का जन्म भरतपुर जिले की नदबई तहसील के अटारी गांव में 15 दिसंबर 1968 को हुआ। स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त शर्मा शुरू में भरतपुर में एक ठेकेदार के वहां मुनीम का काम करते थे। उन्होंने वर्ष 2003 में नदबई विधानसभा सीट से सामाजिक न्याय मंच के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा लेकिन चुनाव हार गए और उन्हें केवल 6 हजार मत ही मिले और जमानत जब्त हो गई थी।
वे बाद में भाजपा में आ गए और युवा मोर्चा के नदबई मंडल के अध्यक्ष रहे। नदबई में वे एबीवीपी के अध्यक्ष भी रहे। भरतपुर जिले के सहसंयोजक और कॉलेज इकाई प्रमुख एवं जिला सह प्रमुख भी बने। युवा मोर्चा भरतपुर के जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री और 3 बार जिला अध्यक्ष भी रहे। इसके बाद भाजपा में जिला मंत्री, जिला महामंत्री और जिला अध्यक्ष भी रहे।
भाजपा ने 16वीं विधानसभा चुनाव में पार्टी विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर शर्मा को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाया, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया।