खरगौन लोकसभा सीट-आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित खरगौन लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद गजेंद्र पटेल को दूसरी बार मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने पोरलाल खरते को चुनावी मैदान में उतारा है। आदिवासी वोटर्स के बाहुल्य वाली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पोरलाल खरते की आदिवासी वर्ग के बीच गहरी पैठ है और इलाके में खासा सक्रिय आदिवासी संगठन जयस का भी इनको समर्थन प्राप्त है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के वर्तमान सांसद औऱ पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र पटेल मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे है वहीं भाजपा का मजबूत संगठन पूरी तरह सक्रिय है। दिलचस्प बात यह है कि खरगौन लोकसभा सीट पर पीएम मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनावी सभा की है।
ALSO READ: धार में भोजशाला बनाम आदिवासी पर सिमटी चुनावी जंग,पीएम मोदी की रैली से BJP को माइलेज
खरगौन सीट का सियासी समीकरण-खरगौन लोकसभा सीट में दो जिलों की 8 विधानसभा सीट आती है। इसमें खरगौन जिले की 4 और बड़वानी जिले की 4 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें खरगौन जिले की चार विधानसभा सीटें महेश्वर, कसरावद, खरगौन और भगवानपुरा हैं और बड़वानी जिले की सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी और राजपुर। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें जीती थी। वहीं भाजपा को सिर्फ 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। खरगौन जिले की 2 सीटों कसरावद और भगवानपुरा विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है और दो सीटें महेश्वर और खरगौन पर भाजपा का कब्जा है। वहीं बड़वानी जिले की तीन विधानसभा सीटें सेंधवा, बड़वानी और राजपुर कांग्रेस ने जीती थी जबकि भाजपा ने पानसेमल सीट जीती थी।