Pro Kabaddi League: बेहद रोमांचक मैच में बेंगलूरु ने बंगाल को एक अंक से हराया
यह मैच पूरी तरह कप्तानों के नाम रहा। बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने 15 अंक अपने नाम किए जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जोड़े। नबीबक्श ने भी बंगाल के लिए आठ अंक जुटाए। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने छह अंक जोड़े।(वार्ता)