Pro Kabaddi League: बेहद रोमांचक मैच में बेंगलूरु ने बंगाल को एक अंक से हराया

सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (11:34 IST)
बेंगलुरू:सब्सीट्यूट जैन कुन ली ने अंतिम पलों में मैट पर एंट्री मारी और बेंगलुरू बुल्स को बंगाल वारियर्स के खिलाफ जीत हासिल करने वाला अंक दे दिया। बंगाल वारियर्स के इस्माइल नबीबक्श ने कबड्डी के मैट पर कुश्ती जैसा नजारा पेश करते हुए मैच को टाई कराने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह अपनी टीम को शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 14वें मैच में रविवार को बुल्स के हाथों एक अंक के अंतर से हार से नहीं बचा सके।
Koo App
Anyone know if Irshad Kamil sa’ab wrote ’Phir se udd chala’ for Pawan Sehrawat?  Too many high-flying moments in this epic blockbuster as Bengaluru Bulls pull off a remarkable victory! #BLRvBEN #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 26 Dec 2021
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। बंगाल को इससे पहले के दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी जबकि बुल्स को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली थी। इस जीत ने बुल्स को 10 अंकों के साथ 12 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि बंगाल 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।
Koo App
#SuperhitPanga ke utaar chadhav ke baad, ab points table ke utaar chadhav dekh liya jaaye!  Dabang Delhi K.C. consolidate their position at the top! Do you think the story will change tomorrow?  #vivoProKabaddi #GGvDEL #BLRvBEN - prokabaddi (@prokabaddi) 26 Dec 2021
यह मैच पूरी तरह कप्तानों के नाम रहा। बुल्स के कप्तान पवन सहरावत ने 15 अंक अपने नाम किए जबकि बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 17 अंक जोड़े। नबीबक्श ने भी बंगाल के लिए आठ अंक जुटाए। बुल्स के लिए चंद्रन रंजीत ने छह अंक जोड़े।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी