Pro Kabaddi League: बंगाल की हार की हैट्रिक, पटना ने 14 अंकों से हराया

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (13:50 IST)
बेंगलुरू:15वें मिनट में मोनू गोयत ने एक ही रेड में सात अंक लेते हुए बंगाल वारियर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हाफटाइम तक जो पटना पाइरेट्स टीम पांच अंकों से पीछे थी उसने मैच खत्म होने के पांच मिनट पहले ही 14 अंकों की लीड लेकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।

मोनू के इसी रेड की बदौलत तीन बार के चैम्पियन पटना ने वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 24वें मैच में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वारियर्स को 44-30 के भारी भरकम अंतर से हरा दिया।

बंगाल को लगातार तीसरी हार मिली है जबकि पटना की यह चार मैचों में तीसरी जीत है। पटना 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पटना की जीत के हीरो रहे मोनू ने 15 अंक बटोरे जबकि सचिन तंवर ने भी 9 अंक अपने नाम किए। डिफेंस में सुनील ने चार जबकि नीरज ने तीन अंक अपने नाम किए। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने कुल 12 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर अमित नरवाल ने हाई-5 अर्जित किया लेकिन इनका प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ।
Koo App
Pirates ka shikaar, bohot shandaar!  Patna Pirates climb to the 2nd position in the points table after squashing Bengal Warriors!  #PATvBEN #SuperhitPanga #vivoProKabaddi @patnapirates - prokabaddi (@prokabaddi) 31 Dec 2021
ब्रेक के बाद पटना ने शानदार वापसी की। उसने अगले 10 मिनट में छह अंकों की लीड को खत्म करते हुए 25-25 की बराबरी कर ली। पटना के मोनू गोयत ने इसी बीच अपने करियर के 500 रेड अंक पूरे किए। इन 10 मिनट में पटना के रेडरों ने बेहतर प्रदर्शन एक के मुकाबले चार अंक बटोरे। डिफेंस भी बंगाल से बेहतर रहा।

पटना ने मुकाबले को बंगाल को आलआउट किया और मुकाबले को पलटते हुए 29-25 की लीड ले ली। मोनू अगली रेड पर बोनस लेकर गए और फिर पटना के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर मनिंदर को लपक कर 31-25 की लीड ले ली। बीते 10 मिनट में पटना ने 13 अंक हासिल किए जबकि बंगाल को सिर्फ दो अंक मिले।

इसके बाद जो हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। मोनू ने बंगाल की पूरी की पूरी ड़िफेंस को परास्त करते हुए एक बार में सात अंक हासिल किए। बंगाल को आलआउट कर मोनू ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया। पटना को 39-25 की लीड मिल चुकी थी, जिसे पार पाना बंगाल के लिए लगभग नामुमकिन था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी